स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 9 जुन को रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित सेनको गोल्ड एण्ड डायमंड ज्वेलरी शोरुम में हुयी डकैती कांड में गिरफ्तार 5 वें अभियुक्त को सोमवार को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया।
/anm-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/04/IMG-20181129-WA0003-e1626420018649.jpg)
जहां अभियुक्त विवेक चैधरी की जमानत याचिका खारिज कर 12 दिनो के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया। रानीगंज पुलिस रिमांड पर लेकर बाकी फरार अन्य अभियुक्तो के बारे में भी छानबीन करेगी।
/anm-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Senco-Gol.jpg?w=1024)
अभी इस बात की पुष्टी नहीं हुयी है कि डकैत जो 1 करोड़ 80 लाख रुपए की ज्वेलरी लेकर भागे थे उसमें पुलिस कितना रिकवर कर पायी है।
/anm-hindi/media/post_attachments/images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2024/06/1280-1280-x-720-px-26.png)