टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया किरण एनजीओ द्वारा ७ वा वार्षिक समारोह आज जमुरिया बाजार स्थित थाना मोड़ के ऊर्दू प्राइमरी स्कूल मे ३ जोड़ी वर वधु का सामूहिक विवाह करवाया गया। जहाँ हिंदू मुस्लिम दोनों ही धर्म के जोड़े थे। जामुड़िया बाज़ार के बंसल आवास से धूम धाम से गाने बाजे के साथ बारात निकाली गईं, जो बाज़ार होते हुए थाना मोड़ स्थित उर्दू स्कूल जाकर समाप्त हुई और तत्प्रास्चत विधिवत से हिंदू और मुस्लिम दोनों ही धर्म के जोड़ो का अपने अपने धर्म से विवाह और निकाह करवाया गया, जंहा संगीत के माध्यम से कला कृति भी दिखलाई गई। भेट स्वरूप वर वधु को पलंग, खाना पकाने के बर्तन, बाल्टी, वस्त्र , मिठाई आदि दी गईं, साथ ही भोजन की भी व्यवस्था करवाई गई संस्था द्वारा। संस्था के अध्यक्ष रोहन राम रजक ने बताया की उनकी संस्था शादी विवाह के अलावा जरूरत मंददो के लिए निशुल्क भोजन, रक्त दान शिविर, कंबल वितरण आदि का भी कार्य समय समय पर करती हैं और आगे भी जारी रहेगा। मौजूद थे सचिव सलिम अंसारी,जाहिर आलम, शंभू शर्मा, शमशेर सिद्दीकी, ताज मोहम्मद ख़ान, नरेश नोनिया, नरेश मंडल, शकील अंसारी। मुख्य अथिति के रूप मे टीएमईसी के सत्यनारायण रवानी, कांग्रेस के विश्वनाथ यादव, कैलाश सवारिया, कैलाश अग्रवाल, लखबीर सिंह लक्खा मौजूद थे। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष रोहन राज रजक ने बताया कि उनके संस्था की तरफ से सामूहिक विवाह का यह सातवां साल है हर साल इस तरह से सामूहिक के विवाह का आयोजन करवाया जाता है। इसमें विभिन्न धर्मो के लोग सम्मिलित होते हैं और हर एक धर्म के अनुसार उनके धर्म के रीति रिवाज का पालन करते हुए शादियां करवाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी उनकी संस्था की तरफ से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। जरूरतमंदों के बीच वस्त्रेदन किया जाता है। जरूरत पड़ने पर जरूरतमंदों को भोजन भी कराया जाता है। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था इसी तरह से पूरे साल समाज सेवा में लिप्त रहती है।
जामुड़िया किरण NGO द्वारा 7 वा वार्षिक समारोह
जामुड़िया किरण एनजीओ द्वारा ७ वा वार्षिक समारोह आज जमुरिया बाजार स्थित थाना मोड़ के ऊर्दू प्राइमरी स्कूल मे ३ जोड़ी वर वधु का सामूहिक विवाह करवाया गया। जहाँ हिंदू मुस्लिम दोनों ही धर्म के जोड़े थे। जामुड़िया बाज़ार के बंसल
New Update