Asansol News: 5 नये चेहरे समेत चुने गये 9 जिप अध्यक्ष

पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के कर्माध्यक्षों का चुनाव निर्विरोध हुआ। जिला परिषद के सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी और सह सभाधिपतिबिष्णुदेव नोनिया पहले ही चुने जा चुके थे।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
ASANSOL

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के कर्माध्यक्षों का चुनाव निर्विरोध हुआ। जिला परिषद के सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी और सह सभाधिपतिबिष्णुदेव नोनिया पहले ही चुने जा चुके थे। अब कर्माध्यक्षों में मोहम्मद अरमान (Public Health and Environment), स्वरूप बनर्जी (Works and Transport), समीर विश्वास (Agriculture, Irrigation and Cooperation) बैसाखी बनर्जी (Education, Culture, Information and Sports), माला बाउरी (Child and Women Welfare, Public Welfare and Relief)  बुढ़ी टुडू (forest and land reforms), पुतुल बनर्जी (fisheries and animal resources development), अनुभा चक्रवर्ती (food and supplies) और सुजीत मुखर्जी (small scale industries, power and renewable energy) चुने गए। इसमें पांच कर्माध्यक्ष पहली बार बोर्ड में आये हैं। 18 अगस्त को जिला परिषद अध्यक्ष बिश्वनाथ बाउरी, उपाध्यक्ष बिष्णुदेव नोनिया समेत 18 सदस्यों ने शपथ ली थी। फिर 11 सितंबर को जिला परिषद की नौ स्थायी समितियों का गठन किया गया।