स्कूल से घर जा रहे आठवीं कक्षा छात्र को पिटाई, शिकायत दर्ज

अछरा स्थित एक निजी स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौटते समय आठवीं कक्षा के छात्र को कुछ युवकों ने बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
salanpur

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: अछरा स्थित एक निजी स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौटते समय आठवीं कक्षा के छात्र को कुछ युवकों ने बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। सोमवार सालानपुर थाना में शिकायत दर्ज कराया गया। घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र का नाम नवीन लाहा(14) है, जो बाथनबारी गांव निवासी है और आठवीं कक्षा का छात्र है। सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी अंतर्गत बीते सोमवार स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहे छात्र को रूपनारायणपुर रेलवे पुल के समीप चार युवकों ने पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। घटना में 14 वर्षीय नवीन को गंभीर रूप से आँख, सर समेत अन्य चोट लगी है। वही मार खाते देख स्थानीय लोगों ने छात्र को बचाया और हमलावरों युवकों को पकड़ा जिसमे से एक को स्थानीय ने पकड़ लिया और मौके से तीन फरार हो गये। पकड़े गए युवकों को स्थानीय ने रूपनारायणपुर पुलिस के हवाले कर दिया।

छात्र नवीन लाहा ने बताया कि स्कूल से घर जाते समय अचानक प्रतापपुर में कुछ युवक ने लात-घूंसों, बेल्ट, डंडों से पीटा और रेलवे लाइन पर फेकने लेकर जा रहे थे। कुछ स्थानीय लोगों ने उसे पीटते हुए देखा और छुड़ाया। 

घायल छात्र के पिता कंचन लाहा ने बताया कि उनके बेटे पर हमला क्यों किया गया। हमलावरों युवकों में कुछ बिहार के है और वे लोग उनके बेटे को जान से मारने की योजना बना कर आये थे। पुलिस हिरासत में दो युवक है जो बिहार, शेखपुरा के रहने वाले है। मामले में उन्होंने सालानपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।