धिक्कार रैली, आंदोलन जारी रहेगा

संसद में जिस संबिधान की शपथ लेकर रक्षा मंत्री बने अमित शाह ने उसी संबिधान के रचाइता भीमराव अम्बेडकर का अपमान किया हैं l उन्होंने कहा आज अम्बेडकर का नाम लेना फैशन बन गया हैं। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
dhikkar rally 2312

Condemnation rally was organized by TMC

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर का संसद भवन में भारत के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा किए गए अपमान के खिलाफ जामुड़िया ब्लाक एक टीएमसी के द्वारा थाना मोड़ बस स्टैंड से एक धिक्कार रैली का आयोजन किया गया। यह रैली थाना मोड़ बस स्टैंड से शुरू होकर जामुड़िया बाजार बाटा मोड़ नंदी मोड़ पैट्रोल पम्प होते हुए वापस थाना मोड़ बस स्टैंड में आकर समाप्त हुआ। जहा ग्रीह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया। संसद में जिस संबिधान की शपथ लेकर रक्षा मंत्री बने अमित शाह ने उसी संबिधान के रचाइता भीमराव अम्बेडकर का अपमान किया हैं l उन्होंने कहा आज अम्बेडकर का नाम लेना फैशन बन गया हैं। 

टीएमसी कांग्रेसी नेताओं ने कहा की बाबा साहेब का ये अपमान हम नहीं सहेंगे। इसलिए उनका विरोध में सड़क जाम कर अमित शाह का पुतला जलाया गया। इस मौके पर जिला सभाधीपति विश्वनाथ बाउरी विधायक हरेराम सिंह शेख शानदार प्रेमपाल सिंह राखी कर्मकार मृदुल चक्रवर्ती उपस्थित थे। इस मौके पर हरे राम सिंह ने कहा कि जिस तरह से राज्यसभा में खड़े होकर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने देश के संविधान रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रति अपमानजनक टिप्पणियों का प्रयोग किया है। उसे देश कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि टीएमसी सुप्रीम ममता बनर्जी ने साफ कहा है कि जब तक अमित शाह अपने पद से इस्तीफा नहीं देते तब तक टीएमसी की तरफ से यह आंदोलन जारी रहेगा।