टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया पंचायत समिति के केंदा ग्राम पंचायत अंतर्गत केंदा गांव में केंदा विवेकानंद संघ की ओर से तरंग नामक सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पश्चिम बर्दवान जिला परिषद की कर्माधक्ष पुतुल बनर्जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। वही इस दौरान "उर्मी" नामक वार्षिक पुस्तिका का विमोचन पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के सह संभाधीपति विष्णुदेव नोनिया द्वारा किया गया।
इस दौरान जिला सह सभाधीपति विष्णुदेव नोनिया ने कहा कि तरंग प्रतियोगिता काफी सराहनीय कार्यक्रम है तथा ऐसे प्रतियोगिता का आयोजन ज्यादा से ज्यादा तौर पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों का मनोबल तथा प्रोत्साहन बढ़ेगा।
इस दौरान तरंग संस्कृति प्रतियोगिता के संयोजक पार्थ मंडल ने कहा कि विगत 22 वर्षों से केंदा विवेकानंद संघ की ओर से तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें पश्चिम बर्दवान सहित बीरभूम, पुरुलिया, बांकुड़ा सहित झारखंड राज्य से प्रतिभागी विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम में सम्मिलित होते है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष नृत्य, गीत संगीत, चित्रांकन, वाद विवाद प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रतियोगिता में कुल 668 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। उद्घाटन समारोह कार्यक्रम के दौरान जामुड़िया पंचायत समिति के शिक्षा कार्याध्यक्ष उदीप सिंह, केंदा ग्राम पंचायत के उप प्रधान देवाशीष चटर्जी, जामुड़िया ब्लॉक दो कांग्रेस अध्यक्ष भक्तिपदो चक्रवर्ती, समाजसेवी रेवती रंजन चटर्जी, गंगाधर मंडल, प्रणव कुंडू आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।