आसनसोल हस्तशिल्प मेला में लगी भयावह आग

आसनसोल स्टेडियम के पास स्थित एनसीसी मैदान में राज्य सरकार की ओर लगाई गई हस्तशिल्प मेला में बुधवार अचानक भयावह आग लग गई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
A horrific fire broke out at the Asansol Handicraft Fair

A horrific fire broke out at the Asansol Handicraft Fair

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आसनसोल स्टेडियम के पास स्थित एनसीसी मैदान में राज्य सरकार की ओर लगाई गई हस्तशिल्प मेला में बुधवार अचानक भयावह आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग देखते ही देखते पूरे मेला परिसर में फैल गई। मेला परिसर में लगे स्टाल और वहां रखे हुए सामान धू-धू कर जलने लगे। सूचना पाकर दमकल की गाड़ी पहुंचकर आग को बुझाने की कोशिश कर रही है। वहीं दमकल के आने के पहले बहुत से स्टॉल जल कर राख हो गया।