डंपर और टेंपो की आमने-सामने टक्कर, चालक और खलासी घायल

स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना का मुख्य कारण डंपर की तेज रफ्तार और इलाके में सड़क की जर्जर स्थिति थी।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
9 jamuria accident news

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया थाना क्षेत्र के शेखपुरा इलाके में सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। इस हादसे में डंपर और टेंपो की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें टेंपो चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना का मुख्य कारण डंपर की तेज रफ्तार और इलाके में सड़क की जर्जर स्थिति थी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल चालक और खलासी को केबिन से बाहर निकाला और उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना के बारे में वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि आज सुबह एक टाटा एस जामुड़िया की तरफ से आ रही थी। उलटी दिशा से तेज गति से आ रही एक डंपर ने टाटा एस को टक्कर मार दी जिससे टाटा एस में मौजूद चालक और खलासी घायल हो गए। दूसरी तरफ घटना के बाद डंपर चालक फरार हो गया।