राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आगामी होली उत्सव को लेकर सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस द्वारा रूपनारायणपुर फाड़ी परिसर में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी अरुणाभ भट्टाचार्य, कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी लालटू पाखीरा, जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, पंचायत प्रधान व सदस्य समेत क्षेत्र के अन्य लोग शामिल हुए।
इस अवसर पर रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी ने कहा कि होली उत्सव शांतिपूर्वक मनाया जाए इसके लिए पुलिस ध्यान दे रही। इस बात पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा कि क्षेत्र में कोई अनावश्यक गड़बड़ी न हो। इसके लिये सब को सचेत रहना होगा।