टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से आज विभिन्न मांगों के समर्थन में जामुड़िया बोरो कार्यालय को ज्ञापन सोपा गया। इस मौके पर यहां आसनसोल के पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी, जामुड़िया नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष तापस कवि, कलीमुद्दीन अंसारी, विकास यादव, अब्दुल कयूम बुद्धदेव, रजक आदि उपस्थित थे। सबसे पहले वामपंथी प्रतिनिधिमंडल ने जामुड़िया के सिद्धू कानू मूर्ति से एक रैली निकाली और बोरो कार्यालय तक पहुंचे। उन्होंने बोरो चेयरमैन शेख शानदार को ज्ञापन सोपा। इस मौके पर तापस कवि ने कहा कि यहां पर जामुड़िया क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिन रास्तों का निर्माण वामपंथियों के जमाने में किया गया था उन रास्तों तक की मरम्मत नहीं की जा रही है। वह रास्ते भी उसे भवन की तरह जर्जर हालत में है। इसके अलावा पीने के पानी के भी सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके जमाने में जामुड़िया नगर पालिका में 22 वार्ड थे लेकिन हर एक वार्ड में कम्युनिटी हॉल बनाया गया था। पीने के स्वच्छ पानी का इंतजाम किया गया लेकिन आज हालत ऐसी है कि लोगों को फिर से गंदा पानी पीना पड़ रहा है इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आज वामपंथियों द्वारा ज्ञापन सोपा गया।
इस बारे में जब हमने शेख शानदार से बात की तो उन्होंने कहा कि वामपंथियों के जमाने में 34 वर्षों में जामुड़िया में जो काम हुआ है उससे कहीं ज्यादा काम टीएमसी के बोर्ड द्वारा किया गया है। शेख शानदार ने कहा कि पानी की जो समस्या देखी जा रही है उसको ठीक करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। गंदा पानी आ रहा है लेकिन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा रहा है जैसे ही वह वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा। गंदे पानी की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा वही जामुड़िया में जाम की समस्या को लेकर रोकने कहा कि मेरे से बात हो गई है और एक बाईपास रास्ते का निर्माण किया जाएगा। बाईपास रास्ते के निर्माण हो जाने से जाम की समस्या काफी हद तक नियंत्रण में आ जाएगी शेख शानदार ने कहा कि पानी की समस्या को दूर करने के लिए भी लगातार प्रयास किया जा रहे हैं।