टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: पिछले चार साल से तपसी ओवरब्रिज (Tapsi Overbridge) का काम किया जा रहा है , लेकिन बिच में काम बहुत ही धीमी गति से किया जा रहा था। हालांकि तपसी ओवरब्रिज का एक हिस्सा आज पूरा हो चुका है, लेकिन देखना ये होगा कि ये काम कब पूरा होगा। इस बारे में स्थानीय टीएमसी नेता राजू मुखर्जी (TMC leader Raju Mukherjee) ने कहा कि पीछले चार सालों से तपसी रेल गेट (Tapsi Rail Gate) का काम चल रहा है। आज इसका एक हिस्सा बनकर तैयार हो गया, इससे लोगों के मन में आशा जगी है कि बहुत जल्द इस ओवर ब्रिज का काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां पहले टनल (tunnel) बनने की बात थी लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण यहां ओवर ब्रिज बनाए जाने का फैसला हुआ। इसके लिए उन्होंने स्थानीय प्रशासन पुलिस अधिकारी बीडीओ तथा इस ओवर ब्रिज के निर्माता जीपीडी कंपनी को धन्यवाद दिया।