राशन डीलर के साथ धक्का मुक्की, राशन कम देने का आरोप

वार्ड संख्या 59 के तृणमूल पार्षद के भाई और उनके समर्थकों ने धक्का-मुक्की की। यह पूरा वाक्या सिसिटीवी में कैद हो गया। वही मोहमद यूनुस ने राशन डीलर रोहित बलोडिया के ऊपर गंभीर आरोप लगाया कि उन्होंने उनको कम राशन दिया।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Scuffle with the ration dealer in Neamatpur

Scuffle with the ration dealer in Neamatpur

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: नियामतपुर के एक राशन दुकान में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ है। राशन कम देने का आरोप लगाकर वार्ड संख्या 59 के तृणमूल पार्षद के भाई और उनके समर्थकों ने धक्का-मुक्की की। यह पूरा वाक्या सिसिटीवी में कैद हो गया। वही मोहमद यूनुस ने राशन डीलर रोहित बलोडिया के ऊपर गंभीर आरोप लगाया कि उन्होंने उनको कम राशन दिया।

वही राशन डीलर रोहित बलोडिया ने कहा कि अगर उन्होंने किसी भी लाभुक को राशन नहीं दिया या फिर उनका राशन चोरी किया है तो उनको उनके खिलाफ जिला शासक, एसडीओ, बीडीओ, राशन कंट्रोलर, फूड इंस्पेक्टर या फिर थाना में शिकायत करना चाहिए, अगर जाँच में वह गलत पाए जाते हैं तो उनको उसकी सजा मिलेगी,   उनकी लाइसेंस रद्द कर दी जायेगी। बाद में जब मौके पर पार्षद ज़ाकिर हुसैन पहुंचे तो उनके साथ भी बात बाती हुई। दो ओर से आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।