टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: दुर्गापुर के न्यूटाउन शिप थाना अंतर्गत एबीएल टाउनशिप में गुरुवार दोपहर घर के बाहर खड़ी चारपहिया वाहन में अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पूरी कार को जलाकर राख कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय न्यूटाउनशिप थाने की पुलिस और दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।