विकलांग क्रिकेट मैच का आयोजन

दुर्गापुर के 5 नंबर वार्ड के कासीमठ मैदान में पीस हाउस वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से एक दृष्टिबाधित क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। आयोजन में देश के विभिन्न प्रांतों जैसे बिहार, दार्जिलिंग, मेदिनीपुर, झाड़ग्राम इत्यादि के

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Disabled cricket match

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दुर्गापुर के 5 नंबर वार्ड के कासीमठ मैदान में पीस हाउस वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से एक दृष्टिबाधित क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। आयोजन में देश के विभिन्न प्रांतों जैसे बिहार, दार्जिलिंग, मेदिनीपुर, झाड़ग्राम इत्यादि के दृष्टिबाधित क्रिकेट खिलाड़ियों ने स्पर्धा में  हिस्सा लिया।

खेल का आयोजन का उद्घाटन बर्दवान दुर्गापुर सांसद कीर्ति आजाद ने मोमबत्ती व प्रदीप जलाकर किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को गुलाब गुलदस्त देकर प्रोत्साहित किया। ट्रस्ट के संस्थापक और सचिव अपर्णा बनर्जी ने बताया कि यह आयोजन दुर्गापुर में पहली बार किया जा रहा है।  इसका मकसद यही है कि इन खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिले क्योंकि सामान्य खिलाड़ियों को हमने देखा ही है लेकिन इन विशेष खिलाड़ियों को भी महत्व मिलना चाहिए। सांसद आजाद ने भी अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर उनके साथ मैच खेला। 

पत्रकारों से बात करते हुए संस्थापक अपर्णा बनर्जी ने बताया कि गेंद में घुंघरू जैसी कुछ चीजें लगी होती हैं, जिसकी आवाज सुनकर खिलाड़ी प्रदर्शन करते हैं। स्थानीय निवासियों ने भी इस आयोजन का आनंद लिया और सभी की प्रशंसा भी की।