आपस में भिड़े BJP और TMC कार्यकर्ता, दीवार लेखन को लेकर इलाके में तनाव

इस घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। पहले तो हंगामा शुरू हुआ और फिर तृणमूल, बीजेपी के कार्यकर्ता हाथापाई पर उतर आए। दुर्गापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, तृणमूल और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी।

author-image
Sneha Singh
New Update
wall writing

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: दीवार लेखन को लेकर दुर्गापुर के सेकेंडरी इलाके में तनाव पसर गया। आज सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुर्गापुर के वार्ड नंबर 9 अंतर्गत एज़ोन के सेकेंडरी मोड़ के पास बर्दवान दुर्गापुर से भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष के समर्थन में एक दीवार लेखन किया। इस घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। पहले तो हंगामा शुरू हुआ और फिर तृणमूल, बीजेपी के कार्यकर्ता हाथापाई पर उतर आए। दुर्गापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, तृणमूल और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को संभाला। कुछ समय बाद चुनाव आयोग मौके पर पहुंचा और दीवार लेखन को हटा दिया गया। इस बारे में भाजपा के युवा नेता पारिजात गांगुली ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का यह नियम है कि वह सब कुछ हड़प लेना चाहती है। इस दीवार पर भाजपा की तरफ से लिखने की अनुमति प्राप्त की गई थी लेकिन तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा दुकानदार के साथ मारपीट की गई और उसे धमकाया गया, यहां तक की उसकी दुकान खोलने से भी रोका जा रहा है। 

उन्होंने इसके लिए पूर्व पार्षद पल्लव रंजन नाथ और ब्लॉक अध्यक्ष राजीव घोष को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि उन दोनों के नेतृत्व में यह मारपीट की घटना घटी है। टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ भी मारपीट की उन्होंने साफ कहा कि जब तक इनके सर पर पार्टी का साया है तब तक यह सभी गुंडागर्दी कर रहे हैं लेकिन जिस दिन उनके सर से पार्टी का साया हट गया इनका घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा। हालांकि इस बारे में जब हमने पल्लव रंजन नाथ से बात की तो उन्होंने इन आरोपों से पूरी तरह से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि 15 मार्च को ही इस दुकान के मालिक से इस दीवार पर टीएमसी प्रत्याशी के समर्थन में दीवार लेखन करने के लिए अनुमति प्राप्त की गई थी लेकिन भाजपा द्वारा इस वार्ड के बाहर से कुछ लोगों को लाकर जबरदस्ती उसे दीवार पर लिखने की कोशिश की जा रही थी जिसका टीएमसी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि भाजपा के किसी पदाधिकारी के साथ या भाजपा की महिला समर्थकों के साथ टीएमसी ने मारपीट की है।