Independence Day 2023 : आसनसोल के ABD Sister Nivedita Academy ने धूमधाम से मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस (Video)

77वें स्वतंत्रता दिवस पर आसनसोल के ABD Sister Nivedita Academy में सिस्टर निवेदिता अकादमी के छात्रों और कुल्टी फाइटर एसोसिएशन (KFA) के The fighter Group के कैडेट्स ने साथ मिलकर पैरेड प्रोग्राम और तिरंगे झंडे को फहराया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
ABD SNA 1508

ABD Sister Nivedita Academy celebrated 77th Independence Day

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : मंगलवार को पूरा देश स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाया और देश के कोने-कोने में लोग राष्ट्रीय ध्वज (national flag) लेकर घूमें। 77वें स्वतंत्रता दिवस (77th Independence Day) पर आसनसोल (Asansol) के आसनसोल बड़ा दीघारी सिस्टर निवेदिता अकादमी ((ABD Sister Nivedita Academy) में सिस्टर निवेदिता अकादमी के छात्रों और कुल्टी फाइटर एसोसिएशन (KFA) के The fighter Group के कैडेट्स ने साथ मिलकर पैरेड प्रोग्राम और तिरंगे झंडे को फहराया। साथ ही कल्चरल प्रोग्राम के साथ धूमधाम से 2023 का स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस दौरान चीफ गेस्ट (97 वार्ड के Councillor and President of TMC Asansol South) अनुप कुमार माजी ने तिरंगा फहराया। सिस्टर निवेदिता अकादमी के प्रिंसिपल श्रीकांत माजी ने कहा कि लगभग 1 महीना से उनके अकादमी के छात्रों और शिक्षकों की कड़ी परिश्रम के बाद यह प्रोग्राम सफल हुआ। उन्होंने अकादमी के सभी शिक्षकों और छात्रों को धन्यवाद दिया साथ ही सिस्टर निवेदिता अकादमी के तरफ से कुल्टी फाइटर एसोसिएशन (KFA) को एक स्मृति चिन्ह (memento) से सम्मानित किया गया।