400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

वही घटना के प्रकाश में आते ही पूरा सालानपुर प्रखंड एंव रूपनारायणपुर क्षेत्र सन्न रह गया। आखिर इतना बड़ा ठग रूपनारायणपुर में कैसे आया और लम्बे समय से यहाँ कैसे छुपा रहा।

author-image
Sneha Singh
New Update
400 crore fraud case

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: 400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में फरार आरोपी लम्बे समय से सालानपुर थाना (Salanpur police station) के रूपनारायणपुर क्षेत्र में छुप छुपा हुआ था। बीते शनिवार 400 करोड़ का फरार ठग को सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर (Roopnarayanpur) पुलिस की मदद से धर दबोचा लिया गया, गिरफ्तार (Arrested) आरोपी को हुगली जिले के अंतर्गत चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के अधीन चूचूरा पुलिस के हवाले कर दिया गया। वही घटना के प्रकाश में आते ही पूरा सालानपुर प्रखंड एंव रूपनारायणपुर क्षेत्र सन्न रह गया। आखिर इतना बड़ा ठग रूपनारायणपुर में कैसे आया और लम्बे समय से यहाँ कैसे छुपा रहा। पुलिस सूत्रों एंव स्थानीय लोगों के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सुब्रत दास(57) जिसे स्थानीय लोग शिबू दा के नाम से जानते थे। जो वर्तमान में रूपनारायणपुर- हिंदुस्तान केबल्स रोड स्थित मनसा मंदिर से सटे एक मकान में किराए में लम्बे समय से रहते थे। इसके साथ ही व्यवसाय के लिये उन्होंने पीठाकेयारी एनटीपीसी के समीप अलमारी एंव ग्रिल बनाने की फैक्ट्री भी स्थापित कर ली थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि देश की सेबी संस्था की शिकायत के आधार पर उनके नाम पर 400 करोड़ की ठगी का मामला दर्ज किया गया था। तभी से वे हुगली से फरार है। न्यायालय द्वारा कई बार उन्हें समन भेजा जा चुका है, न्यायालय में ना पेस होने पर उनके नाम पर गिरफ्तार का वारेंट (arrest warrant) जारी किया गया, तभी से चुचुरा पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई थी। गुप्त सूत्रों से चन्दननगर के चुचुरा पुलिस (Chuchura police) को सूचना प्राप्त हुई कि सुब्रोतो दास सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर में ही छिपा हुआ है। जिसके बाद चुचुरा पुलिस की एक टीम सालानपुर थाना पहुँची और सालानपुर एंव रूपनारायणपुर पुलिस के सहियोग से बीते 12 सितंबर मंगलवार को सुब्रोतो के घर एंव कारखाने में छापेमारी की पर सुब्रोतो का कोई पता नही चल पाया। जिसके बाद रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मैनुल हक के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को पुलिस ने बीते शनिवार धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी सुब्रोतो दास को चुंचुरा पुलिस को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि सुब्रोतो दास एंव उनके सहयोगियों ने एग्रो इन्वेस्टमेंट लिमिटेड नामक व्यवसाय चिटफंड कम्पनी के माध्यम से हुगली जिले के हजारों लोगों से करीब 400 करोड़ों रुपये वसूले थे। बताया जा रहा है इस कंपनी के प्रबंध निदेशक सुब्रोतो दास एंव उनकी पत्नी समेत तीन अन्य लोग इस कंपनी के मुख्य मालिकों में से एक थे।

2015 में कम्पनी के ठग का मामला प्रकाश में आया जिसके बाद निवेशकों ने सेबी से शिकायत की, सेबी ने सुब्रोतो दास समेत अन्य सहयोगी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद से ही सुब्रोतो अपने परिवार समेत अपने इलाके से फरार हो कर, रूपनारायणपुर को नया ठिकाना बनाया। रूपनारायणपुर में धीरे-धीरे जान पहचान बढ़ाते हुए उन्होंने सालानपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत पिठाकेयारी के बूथ नंबर 72 से अपना नाम वोटर आईडी कार्ड तक बनवा लिया। इसके साथ ही क्षेत्र में अलमारी का कारखाना खोल कर व्यवसाय करने लगे। चुंचुरा पुलिस ने सेबी द्वारा 2015 में दायर शिकायत पर कार्रवाई करते हुये सुब्रोतो की तलाश में जुटी रही। फिलहाल सालानपुर एंव रूपनारायणपुर पुलिस ने उनके कारखाने को सील कर दिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी सुब्रोतो को चुंचुरा कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में एक अन्य आरोपी डायरेक्टर पहले ही आत्महत्या कर चुका है।