राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज़, कुल्टी : मुहर्रम में आपसी भाईचारा और सद्भाव के साथ मनाने एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर बुधवार कुल्टी थाना क्षेत्र के एक निजी मैरेज हॉल में प्रशासन द्वरा शांति समिति (peace committee) की बैठक का आयोजन किया गया। Asansol - Durgapur आयुक्तालय के डीसीपी(वेस्ट) अभिषेक मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक हुई। बैठक मुख्य रूप से मुहर्रम को भाईचारा एंव सद्भाव के साथ मनाया जाये, शान्तिपूर्ण तरीके से क्षेत्र में ताजिया जुलूस निकाला जाये। इस मुद्दों पर चर्चा एंव आवश्यक दिशानिर्देश दी गई साथ यह भी बताया गया कि जुलूस में डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित है। बैठक में एमएमआइसी इंद्राणी मिश्रा, एसीपी(कुल्टी) सुकांतो बनर्जी, कुल्टी (Kulti) थाना प्रभारी कृष्णेंदु दत्ता, चौरंगी फाड़ी प्रभारी सीतल नाग, पड़ोसी राज्य के चिरकुंडा थाना परभारी सुनील कुमार सिंह, बरकार आरपीएफ पोस्ट प्रभारी पियूष कांति साहा, बरकार थाना प्रभारी, कुल्टी ट्रैफिक थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी एंव क्षेत्र के समाज सेवी और अखाड़ा समिति के लोग भी मौजूद थे।