दुर्गा पूजा एवं अखाड़ा कमेटी को लेकर जामुड़िया थाना सभागार में प्रशासनिक बैठक

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत जामुड़िया थाना के सम्मेलन कच्छ में जामुड़िया थाना की ओर से सभी दुर्गा पूजा ओर अखाड़ा कमेटी को लेकर एक प्रशासनिक बैठक का आयोजन यह बैठक देर शाम गुरुवार को किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
jamuria 26

टोनी आलम जामुड़िया: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत जामुड़िया थाना के सम्मेलन कच्छ में जामुड़िया थाना की ओर से सभी दुर्गा पूजा ओर अखाड़ा कमेटी को लेकर एक प्रशासनिक बैठक का आयोजन यह बैठक देर शाम गुरुवार को किया गया। इस बैठक में जामुड़िया छेत्र के सभी पूजा कमेटीयो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर एसीपी सेन्ट्रल बिमान कुमार, मिर्धा सीआई सुशांतो चटर्जी, जामुड़िया थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, श्रीपुर फाड़ी प्रभारी मेघनाथ मंडल, ट्रफिक ओसी प्रश्नजीत मंडल, शेख शानदार सुब्रतो अधिकारी उपस्थित थे। पंचायत समिति समाधि पति इंदिरा बाद्यकर उपस्थित थे। 

इस मौके पर अपनी बात रखते हुए जामुड़िया थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा और विसर्जन को मनाने के लिए प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान या विसर्जन के समय अन्य वाद्य यंत्रों का प्रयोग किया जा सकता है। लेकिन डीजे का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह से आवाज करने वाले पटाखे भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से लगातार इस बात पर निगरानी रखी जाएगी की प्रशासनिक दिशा निर्देशों का पालन हो रहा है या नहीं। लेकिन अगर कहीं भी इन दिशा निर्देशों का उल्लंघन होता हुआ पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।