10 माह बाद मिला पीड़ित परिवार को मुआबजा की स्वीकृति

डीवीसी प्रबंधन ने आज की बैठक में 13 लाख 60 हजार 275 रुपए की स्वकृति पत्र दे दिया है। जिसकी भुकतान 15 दिनों के भीतर किया जाना है, अन्यथा हम सभी पुनः आंदोलन को बाध्य होंगे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
DVC 1712

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बीते मार्च महीने में कल्यानेश्वरी स्थित डीवीसी सबस्टेशन में कार्यरत कैज़ुअल कर्मी साहेबलाल मुर्मू की दुर्घटना में मृत्यु के बाद डीवीसी प्रबंधन ने बतौर मुआबजा 15 लाख रुपए एवं आश्रित पत्नी सुनीता मुर्मू को तत्काल नियोजन का अस्वासन दिया था। प्रबंधन ने सुनीता मुर्मू को नियोजन तो दे दिया था, किन्तु मुआबजा का 15 लाख रुपए बकाया था। लगभग 10 माह बीत जाने से आश्रित परिवार ने पुरनडीह के ग्रामीण, 22 मौजा आदिवासी समाज समेत सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की अगुवाई में डीवीसी समेत स्थानीय प्रसाशन को मंगलवार को वृहद आंदोलन समेत सड़क जाम करने का अल्टीमेटम दिया था। 

मामले की गंभीरता देखते हुए सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भोला सिंह, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस आईएनटीटीयुसी अध्यक्ष मनोज तिवारी एवं स्थानीय प्रशासन की अगुवाई में डीवीसी प्रबंधन के साथ मुआबजा भुकतान हेतू दबाव बनाया गया। मामले को लेकर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस आईएनटीटीयुसी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया कि आश्रित परिवार कई महीनों से मुआबजा पाने के लिए भटक रहे थे, अन्यथा थकहार कर आंदोलन का रास्ता अपनाया गया था। हालांकि प्रबंधन की और से आंदोलन के पूर्व ही सकारात्मक पहल करने के बाद आंदोलन को तत्काल स्थगित कर दिया गया है। डीवीसी प्रबंधन ने आज की बैठक में 13 लाख 60 हजार 275 रुपए की स्वकृति पत्र दे दिया है। जिसकी भुकतान 15 दिनों के भीतर किया जाना है, अन्यथा हम सभी पुनः आंदोलन को बाध्य होंगे।