भारी बारिश के बाद मैथन एवं पंचेत से जल निकासी शुरू, खोले गए गेट (VIDEO)

भारी बारिश के कारण बराकर एवं दामोदर नदी के बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रख डीवीसी मैथन डैम से 12 हजार क्युषिक एवं पंचेत डैम से 36 हजार क्युषिक पानी निचले इलाकों की ओर छोड़ा गया।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
maithon dam

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, मैथन: भारी बारिश के कारण बराकर एवं दामोदर नदी के बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रख डीवीसी मैथन डैम से 12 हजार क्युषिक एवं पंचेत डैम से 36 हजार क्युषिक पानी निचले इलाकों की ओर छोड़ा गया। जिसके बाद राज्य के निचले इलाकों में प्रशासन अलर्ट पर है।