टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: अंडाल में फिर हुआ चोरी, स्कूल के बाद अब पंचायत कार्यालय में चोरी का प्रयास। घटना अंडाल के रामप्रसादपुर पंचायत कार्यालय में घटी। पंचायत के मुखिया कृष्णा मंडल ने बताया कि सोमवार की सुबह निश्चित समय पर जब कर्मचारी पंचायत कार्यालय खोलने आये तो देखा कि कार्यालय के करीब पांच-छह दरवाजों का ताला टूटा हुआ है और कार्यालय के लगभग सभी अलमारियां बदमाशों ने तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि हालांकि पंचायत कार्यालय में पैसे नहीं थे, ऐसी लिए कुछ भी चोरी नहीं हुआ। हालांकि, चोर गिरोह ने पंचायत कार्यालय की अलमारी से सभी जरूरी सरकारी दस्तावेज बिखर दिया है। रामप्रसादपुर पंचायत प्रधान ने भी कहा कि दो दिन पहले अंडाल के एक सरकारी स्कूल में चोरी हुई थी, उसके ठीक बाद बदमाशों का निशाना था पंचायत कार्यालय। उन्होंने बताया कि पंचायत कार्यालय से तीन मोबाइल फोन चोरी हो गये, लेकिन चोर कार्यालय से लैपटॉप या कुछ और नहीं ले गये। घटना की जानकारी मिलने पर सोमवार की सुबह अंडाल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे। बार-बार हो रही चोरियों से आम लोगों के साथ-साथ पुलिस भी सकते में है। हालांकि अंडाल थाने की पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है। इस घटना की जांच शुरू हो गई है।