अरब शर्मा ने जामुड़िया का नाम किया रोशन, सम्मान समारोह का आयोजन

जामुड़िया वासियों में खुशी का माहौल है। इसको लेकर आज बोरिंग डागा हाई स्कूल के पास मैदान में इन सभी बच्चों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
All Bengal Open Full Content Karate Championship

All Bengal Open Full Content Karate Championship

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया के अरब शर्मा ने दो दिवसीय ऑल बंगाल ओपन फुल कंटेंट कराटे चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त कर जामुड़िया का नाम रोशन किया। इसका आयोजन आसनसोल के मनोज सिनेमा हॉल के पास मिड डे इन कुमारपुर में किया गया था। 22 मार्च और 23 मार्च को आयोजित दो दिवसीय ऑल बंगाल ओपन फुल कंटेंट कराटे चैंपियनशिप में 200 बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें जामुड़िया के कायकुसान कान इंडिया कराटे टीम के अरब शर्मा, चंदन धीवर, शिवम रवानी, हनीसिंह बैद और तराजुजन बैद इन पांच लोगों ने भी उस चैंपियनशिप में भाग लिया था। जिसमें अरब शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। यह स्थान हासिल करने पर जामुड़िया वासियों में खुशी का माहौल है। 

इसको लेकर आज बोरिंग डागा हाई स्कूल के पास मैदान में इन सभी बच्चों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

वही इसके बारे में जानकारी देते हुए जामुड़िया कायकुसन कन इंडिया कराटे टीम के गुरु अमित शर्मा (फास्टडन ब्लैक बेल्ट जपान) ने बताया कि आसनसोल में यह जो  चेम्पियन सीप किया गया था, उसमें पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों से भी बच्चे आकर भाग लिए थे। हमारे एक बच्चे अरब शर्मा ने इसमें तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उसके परिवार सहित जमुरिया वासियों में खुशी का माहौल है। आज चाहे लड़का हो या लड़की, दोनों के लिए अपनी सुरक्षा के लिए यह कराटे सीखना बहुत जरूरी हो गया है, ताकि वे अपनी सुरक्षा खुद कर सकें।