एएनएम न्यूज, ब्यूरो : आखिरकार आसनसोल सीबीआई कोर्ट (Asansol CBI Court) में ईडी की याचिका मंजूर हो गई और इसके साथ ही गौ तस्करी मामले (Cow smuggling case) में अनुब्रत मंडल समेत सभी आरोपियों को बड़ा झटका लगा। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को मामले की तीसरी सुनवाई के बाद आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत ने गौ तस्करी मामले को दिल्ली स्थानांतरित (transfer) करने के ईडी के अनुरोध पर मुहर लगा दी। इस दिन न्यायाधीश राजेश चक्रवर्ती ने दो पन्नों का आदेश दिया। इसमें कहा गया कि 2005 के गजट नोटिफिकेशन के आधार पर मामले को दिल्ली (Delhi) के राउज कोर्ट (Rouse Court) में पीएमएलए कोर्ट (PMLA court) में भेजा जा रहा है। बाद में ईडी के वकील अभिजीत भद्र ने कहा, मैंने आज 2005 का गजट नोटिफिकेशन कोर्ट को सौंपा। इसमें कहा गया है कि मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम या पीएमएलए मामलों में सभी शक्तियां ईडी को दी जा रही हैं। अनुब्रत, उनकी बेटी, उनके पूर्व अंगरक्षक सहगल, इनामुल हक और बीएसएफ कमांडेंट सतीश कुमार गौ तस्करी मामले की यह सभी आरोपी अब दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं।