टोनी आलम, एएनएम न्यूज, रानीगंज: रानीगंज (Raniganj) राजबाड़ी (Rajbari) के होप नर्सिंग होम की एक महिला डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप (charge of negligence) परिजनों ने लगाया है। रानीगंज के सियारसोल (Siyarsol) इलाके की अपर्णा चटर्जी को राजबाड़ी मोड़ के होप नर्सिंग होम लाया गया था। 17 अप्रैल को उनका ऑपरेशन हुआ और उन्होंने जुड़वा बच्चे जन्मे। जन्म के बाद जच्चा-बच्चा स्वस्थ थे। उसी दिन रात 8 बजे से अपर्णा की हालत बिगड़ने लगी और पेशाब के साथ खून निकलने लगा। फिर से उन्हें होप नर्सिंग होम ले जाया गया। बहु की के हालत बिगड़ते देख अपर्णा को दुर्गापुर(Durgapur) के एक निजी रेफर कर दिया फिर वहां से उन्हें कोलकाता ले जाया गया। अपर्णा फिलहाल अपोलो में भर्ती हैं। अपर्णा के परिजनों अपर्णा की हालत बिगड़ने का जिम्मेवार होप नर्सिंग होम की डॉक्टर का अमृता घोष को ठहराया और होप नर्सिंग होम से आर्थिक मुआवजे की मांग की है। वहीं जब मीडिया ने अस्पताल के डॉक्टर अमृता घोष से बात की तो उन्होंने लापरवाही के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि मरीज की हालत पहले से ही खराब थी।