मैराथन दौड़ के आयोजन के साथ-साथ फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

वहीं इस दौड़ के सहयोग से ही आज इलेक्ट्रीक सप्लाई फुटबॉल मैदान में एक दिवसीय नाक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया।  सोलह टीमों की इस प्रतियोगिता का फायनल मैच आरएनएस एवं फरिदपुर के बीच खेला गया।

author-image
Sneha Singh
New Update
football tournament

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आज यानि मंगलवार को जमुड़िया (Jamuria) थाने के पास से एक मैराथन दौड़ (marathon race) का आयोजन किया गया। आरज़ू क्लब एवं लायब्रेरी द्वारा आयोजित इस मैराथन दौड़ का उद्घाटन थाने के एसआई उत्तम पाल एवं वार्ड पार्षद ने संयुक्त रूप से फिता काट कर किया। यह मैराथन थाने से शुरू होकर सिनेमा मोड़ पर जाकर समाप्त हुई। वहीं इस दौड़ के सहयोग से ही आज इलेक्ट्रीक सप्लाई फुटबॉल मैदान में एक दिवसीय नाक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट (one-day knockout football tournament) का भी आयोजन किया गया।  सोलह टीमों की इस प्रतियोगिता का फायनल मैच आरएनएस एवं फरिदपुर के बीच खेला गया। आसएनएस ने फाइनल में एक गोल से खिताबी जीत हासिल की।   

बिजेता टीम (winning team) को 15 हजार ओर उपविजेता टीम को 10 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। इसके बारे में जानकारी देते हुए वसीम अंसारी ने कहा कि यह काफी पुराना क्लब है। पहले क्लब द्वारा बड़ी बड़ी प्रतियोगिताओं (competitions) का आयोजन किया जाता था लेकिन किसी कारण वश वह बंद हो गये थे। लेकिन इस क्लब से जुड़े युवा अब खेल  को बढ़ावा देना चाहते हैं जिसकी आज से शुरुआत हो गई है। इसका एक मकसद यह है कि आज के जो युवक है अपना अधिकांश समय मोबाइल फोन में दिया करते है।  यह आज के युवा पीढ़ी के लिए बिल्कुल ही ग़लत है हमें अधिक समय खेल ओर स्पोर्ट्स मे देना चाहिए ताकि हमारा शरीर स्वस्थ रह सके। इस मौके पर शेख शानदार बबलू पोद्दार, रोहनराम रजक, संतोष सिं,ह शेख़ शदरूदिन, तबरेज अंसारी, फरियाद अंसारी, जाहिर हुसैन, बिकाश अग्रवाल, जावेद अंसारी, शेख अजहर हुसैन, वसीम अंसारी और मौहम्मद टीपू शेख दिलदार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।