टोनी आलम, एएनएम न्यूज : माकपा (CPI) सरकार के समय आसनसोल के तत्कालीन सांसद वंशगोपाल चौधरी (Asansol MP) ने सांसद निधि से मारवाड़ी जुबो मंच जामुड़िया (Jamudia) को एंबुलेंस दी थी, लेकिन बाद में एंबुलेंस सेवा बिगड़ती चली गई। जब देश भर में कोरोना (corona virus) की दूसरी लहर ने कहर बरपाया उस समय जामुड़िया के पास एंबुलेंस भी नहीं थी, इनमें से एक एंबुलेंस इस पूर्व सांसद की थी और वह भी जर्जर हालत में थी और काफी दिनों तक वह एंबुलेंस जामुड़िया के अरुण राइस मिल में जामुड़िया मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों द्वारा रखी गई थी। उस समय अरुण राइस मिल के पास तृणमूल कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता मारवाड़ी जुबो मंच के एंबुलेंस को अखलपुर स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। तब सोचा गया था कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की निगरानी में एंबुलेंस सेवा बेहतर होगी, आज एंबुलेंस की हालत और भी खराब हो गई है, एंबुलेंस के चारों तरफ पेड़ भी उग आए हैं, जबकि वहां मरीजों के लिए जरूरी उपकरण होने चाहिए थे। आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय और जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने कुछ दिन पहले 30 बिस्तरों वाले अस्पताल का शिलान्यास किया था, लेकिन दोनों ने इस जर्जर एंबुलेंस की ओर ध्यान नहीं दिया।
माकपा जिला कमेटी के सर्किल सदस्य मनोज दत्ता ने कहा, "हमारी सरकार के दौरान जमुड़िया नगर पालिका क्षेत्र में एंबुलेंस सेवा प्रदान करने के लिए बंशगोपाल चौधरी ने मारवाड़ी जुबो मंच को जमुड़िया नगरपालिका को एंबुलेंस उपलब्ध कराई थी, लेकिन अब यह एंबुलेंस शहर के निवासियों को सेवा दिए बिना अक्कलपुर स्वास्थ्य केंद्र में पड़ी है। इसके लिए विधायक व निगम जिम्मेदार है।
वहीं जमुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि विधायक बनने के बाद जमुरिया को तीन एंबुलेंस दी गई है, जबकि माकपा के शासन में एंबुलेंस सेवा नहीं थी। इस संबंध में भाजपा नेता संतोष सिंह ने कहा कि आसनसोल में केंद्र सरकार द्वारा 60 बसें उपलब्ध कराई गई थी। लेकिन वह बसें कहां गईं, इसका कोई पता नहीं। आज साबित हो गया कि माकपा सांसद द्वारा दिया गया एंबुलेंस अखलपुर स्वास्थ्य केंद्र की धुल फांक रहा है।
उधर, जमुड़िया इंडस्ट्रीयल चेयरमैन पवन कुमार मुंडिया ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच को तत्कालीन सांसद के कोष से लंबे समय तक लोगों की सेवा में लगी एंबुलेंस दी गई तो सत्ता पक्ष के नेताओं ने जब्त कर ली क्योंकि मारवाड़ी जुबो मंच एंबुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं करा सकी। वर्तमान में इसकी स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन एंबुलेंस की मरम्मत कर उसे उपयोग में लाने की जरूरत है ताकि जमुरिया के लोगों को सुविधाएं मिल सकें।