Raniganj के Anandalok Hospital का 25 वां स्थापना दिवस मनाया गया

रानीगंज के प्रख्यात हॉस्पिटल आनंद लोक हॉस्पिटल के 25 साल पूरे होने की खुशी में आज आनंद लोक हॉस्पिटल की तरफ से जरूरतमंदों के बीच प्रेशर कुकर बांटे गए। इस मौके पर यहां आनंद लोक हॉस्पिटल के संस्थापक का डी के सराफ,

author-image
Kalyani Mandal
New Update
ananda lok

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : रानीगंज के प्रख्यात हॉस्पिटल आनंद लोक हॉस्पिटल के 25 साल पूरे होने की खुशी में आज आनंद लोक हॉस्पिटल की तरफ से जरूरतमंदों के बीच प्रेशर कुकर बांटे गए। इस मौके पर यहां आनंद लोक हॉस्पिटल के संस्थापक का डी के सराफ, रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के वर्किंग प्रेसिडेंट प्रदीप बाजोरिया, रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी चित्ततोष मंडल प्रयास संस्था के संस्थापक पिंटू गुप्ता, अखिल भारतीय महिला शाखा की अध्यक्ष आशा तोडानी सहित तमाम विशिष्ट लोग उपस्थित थे। इस मौके पर प्रदीप बाजोरिया ने कहा कि आनंद लोक हॉस्पिटल से उनका जुड़ाव तब से है जब से यह हॉस्पिटल यहां बना भी नहीं था। यह पहले कोलकाता में हुआ करता था।  तब उनके  पिताजी कोलकाता गए और उन्होंने डीके सराफ जी से बातचीत की और यह फैसला हुआ कि आनंद लोक हॉस्पिटल को रानीगंज में भी बनाया जाएगा और उसके बाद पिछले 25 वर्षों से वह देखते आए हैं कि किस तरह से डीके सर्राफ के नेतृत्व में आनंद रख हॉस्पिटल में लोगों का इलाज किया जा रहा है। वह भी बेहद कम कीमत पर। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में इलाज के नाम पर व्यापार नहीं होता। यहां पर लोगों की सेवा करने के लिए चिकित्सा की जाती है।  इसके लिए डीके सराफ की जितनी सराहना की जाए कम है। उन्होंने कहा कि उनके जैसे समाजसेवी अभी तक है, इस वजह से जरूरतमंद लोगों को काफी सुविधा होती है। वही रानीगंज  ट्रैफिक प्रभारी चित्ततोष मंडल ने भी डीके सराफ की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से उनके अस्पताल में सेवा भाव से लोगों का इलाज किया जाता है वह काबिले तारीफ है। इसके अलावा आज के कार्यक्रम की तरह और भी सामाजिक कार्य डीके सर्राफ के नेतृत्व में किए जाते हैं। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की वह डीके सर्राफ को इस तरह के सामाजिक कार्य करते रहने की और शक्ति दें। वही इस मौके पर अपना वक्त रखते हुए डीके सराफ ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि आज आनंदलोक हॉस्पिटल के 25 साल पूरे हो गए। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल की शुरुआत करते समय ही उन्होंने सोचा था कि जरूरतमंद लोगों की सेवा की जाएगी और पिछले 25 सालों से वह यही करते आए हैं और उम्मीद है कि भविष्य में भी उनका यह काम जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई जरूरतमंद इंसान है जिसको इलाज की आवश्यकता है तो वह आनंद लोक हॉस्पिटल से संपर्क कर सकता है।