टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या सात स्थित शेख़पुर मोड़ में विते मंगलवार की दोपहर एक सड़क दुघर्टना में स्थानीय ग्राम निवासी 26 वर्षीय मदाय मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें आनन फानन में इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन आज सुबह उनकी मौत हो गई। इसे लेकर गुस्साए स्थानीय ग्राम के निवासियों ने बुधवार जामुड़िया से हरिपुर को जानें वाले मुख्य सड़क सिमुलतला के पास सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके कारण गाड़ीयों की लम्बी कतार सड़क के दोनों किनारे लग गई। मौके पर जामुड़िया थाना पुलिस, ट्रैफिक पुलिस पहुंच कर लोगो को समझा कर सड़क अवरोध हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी एक भी ना चली ओर सड़क अवरोध जारी रहा। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां पर आये दिनों सड़क दुघर्टना घटित होती रहती हैं। इसका एक मात्र कारण यह है कि यहां पर कोई भी बंफर नहीं है ओर ना कोई बिरिकेट की व्यवस्था है। हमारी मांगे यह है कि ये सभी चीजों की व्यवस्था पुलिस अभी करे। जब तक यहां व्यवस्था नहीं होती है तब तक हमारा सड़क अवरोध जारी रहेगा।
इस संदर्भ में प्रदर्शनकारी स्थानीय लोगों ने कहा कि कल एक व्यक्ति हादसे का शिकार हुआ था, आज उसकी मौत हो गई। उन्होंने मांग की कि यहां पर रोज हादसे होते हैं लेकिन प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। इनकी मांग है कि यहां पर बंफर देना होगा और सीपीवीएफ की तैनाती करनी होगी। इनका कहना था कि कल के हादसे के बाद आज भी यहां एक हादसा हुआ है। इनका साफ कहना है बंफर बनाना होगा तथा सीपीवीएफ़ की तैनाती करनी होगी वरना इनका प्रदर्शन जारी रहेगा।