टोनी आलम, एएनएम न्यूज: जामुड़िया - ब्लॉक एक तृणमूल कांग्रेस कार्यलय में एससी-ओबीसी सेल की नई कमेटी की घोषणा एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर किया गया। जहां पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल एससी ओबीसी सेल के जिला अध्यक्ष मोहन धीवर संगठन के ब्लॉक एक के अध्यक्ष तरुण दास तथा उपाध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी पत्रकारों से रूबरू हुए। इस बारे में मोहन धीवर ने कहा कि आज ब्लॉक 1 के एससी-ओबीसी नये कमेटी की घोषणा हुई। इसका मकसद इस ब्लॉक में संगठन को और मजबूती प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि जितने भी वार्ड हैं उन वार्डों के पदाधिकारियों के साथ नई कमेटी के पदाधिकारी समन्वय साबित कर अपना काम करेंगे, ताकि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस कमेटी के पदाधिकारियों का दायित्व रहेगा कि वह लोगों को समझाएं कि क्यों टीएमसी के साथ रहना सही है, क्योंकि टीएमसी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो एससी तथा ओबीसी समुदाय के लोगों के हितों के बारे में सोचती है उन्होंने कहा कि जो परियोजनाएं शुरू की गई हैं उन पर योजनाओं के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाना और यह सुनिश्चित करना कि सभी पर योजनाओं का लाभ लोगों को मिले। यही इस कमेटी का मुख्य काम होगा वह तरुण दास ने भी नई कमेटी गठन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस नई कमेटी मैं 6 ब्लॉक उपाध्यक्ष होंगे। जामुड़िया के 13 वार्डों में अध्यक्ष किया गया, 5 ब्लाक महासचिव किया गया, 3 ब्लॉक सेक्रेटरी और 4 ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री होंगे। वहीं जामुड़िया के तीन पंचायत समितियों मदन तोड़ चुरुलिया रोटीबाटी मैं 3 अंचल अध्यक्ष होंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार एससी ओबीसी के अधिकारों का हनन कर रही है और पूरे देश में उनके ऊपर एक तरह से हमले किए जा रहे हैं। उसके खिलाफ आवाज उठाना और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में एससी ओबीसी वर्ग के लोगों को जानकारी देना है। इस कमेटी का प्रमुख उद्देश्य होगा वही ब्लॉक 1 उपाध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एससी तथा ओबीसी वर्ग के लोगों के लिए काफी मेहनत की है काफी पर योजनाएं बनाई हैं जमुरिया पंचायत समिति के सह सभापति रेणुका बावरी हो या पश्चिम बर्दवान जिला सभाधिपति सुभद्रा बावरी यह दोनों ही एससी ओबीसी समुदाय से आती है। और वह वर्गों के लोगों की मुश्किलों को अच्छी तरह से समझती हैं। उन्होंने कहा कि इस कमेटी का मकसद लोगों अतः राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जनक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना होगा और बिना किसी दबाव के लोगों को यह समझाने की आवश्यकता है। कि क्यों टीएमसी के साथ रहना ही एससी ओबीसी वर्ग के लोगों के लिए सबसे ज्यादा लाभकारी है क्योंकि ममता बनर्जी के नेतृत्व में यही एकमात्र पार्टी है जो सही मायनों में इस वर्ग के लोगों के लिए सोचती है। इस मौके पर यहां मोहन धीवर तरुण दास प्रदीप मुखर्जी विष्णु दास सनत भट्टाचार्य रंजन रुईदास आदि उपस्थित थे।