राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सालानपुर प्रखंड के देन्दुआ ग्रामपंचायत के बाँसकटिया एवं अछरा ग्रामपंचायत प्री प्राइमरी प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार सम्पन्न हुआ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता। जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बाराबनी विधायक प्रतिनिधि भोला सिंह ने छोटे बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।
वही आज से राज्य समेत प्रखंड में लग रहे दुआरे सरकार शिविर कार्यक्रम के तहत अल्लाडीह, सालानपुर, सामडीह ग्रामपंचायत में लगे सरकारी शिविर का दौरा विधायक प्रतिनिधि भोला सिंह किया ।
भोला सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ इस शिविर में मील रहा है। राज्य सरकार का एक ही उद्देश्य है घर घर तक राज्य की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना।