टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आजाद स्पोर्टिंग ग्राउंड में पानुरिया विद्यासागर एकेडमी स्कूल की ओर से शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। सुबह से ही छोटे-छोटे बच्चों के अभिभावकों की भीड़ देखने लायक थी।
इस कार्यक्रम में मौजूद थे प्रख्यात खेल प्रेमी प्रणब माजी साथ ही उस स्कूल के प्रिंसिपल मनोज हाजरा सहित स्कूल के तमाम शिक्षक उपस्थित थे। अकैडमी के प्रिंसिपल मनोज हाजरा ने बताया कि आज स्कूल का वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बच्चे बढ़च़ढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और इसमें बच्चों के अभिभावक और कई विशिष्ट लोगों भी उपस्थित है।