विकलांग एवं साधारण बच्चों को लेकर किया गया वार्षिक ऐनुअल स्पोर्ट्स का आयोजन

जामुड़िया सार्कील एक की ओर से जामुड़िया नंदी रोड स्थित नजरूल सप्तवार्षिक भवन स्थित मैदान में विकलांग एवं साधारण बच्चों को लेकर आज एक वार्षिक ऐनुअल स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया जिसमे 50 मीटर दौड़, बोल थोरिईग

author-image
Kalyani Mandal
New Update
jamudia khel

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया सार्कील एक की ओर से जामुड़िया नंदी रोड स्थित नजरूल सप्तवार्षिक भवन स्थित मैदान में विकलांग एवं साधारण बच्चों को लेकर आज एक वार्षिक ऐनुअल स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया जिसमे 50 मीटर दौड़, बोल थोरिईग, जंपिंग शामिल है। इस स्पोर्ट्स में लगभग तीस बच्चों ने भाग लिया।  इसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले लोगों को पुरस्कृत किया गया। इस बारे में जामुड़िया वन सर्कल के स्पेशल एजुकेटर अमिताभ दां ने कहा कि कई सालों के बाद ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जहां पर दिव्यांग बच्चों अन्य बच्चों के साथ एक साथ मिलकर खेलकूद में हिस्सा ले रहे हैं। यहां पर दिव्यांग बच्चों को चार श्रेणियां में विभाजित किया गया है। इनमें वह बच्चे हैं जो ठीक से सुन नहीं पाते, देख नहीं पाते, दिमागी तौर पर थोड़े कमजोर हैं और चलने फिरने में जिनको समस्या होती है। इनके साथ अन्य बच्चे भी हैं। यहां पर दौड़ प्रतियोगिता, चने की प्रतियोगिता, गो ऐज यू लाइक सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है, जिनमें 55 से ज्यादा बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। इससे प्रतियोगिता को करने का सिर्फ एक ही मकसद है कि जो दिव्यांग बच्चे हैं उनको लेकर समाज में जो भ्रांतियां फैली हुई है उनको दूर करना है और समाज को यह संदेश देना है कि दिव्यांग बच्चे भी साधारण बच्चों की तरह ही जीवन के हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।