टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आज नशा विरोधी दिवस (Anti drug day )है। इस अवसर पर प्रशासन की तरफ से लोगों को नशे की लत के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज रानीगंज थाना (Raniganj PS) अंतर्गत नीमचा आईसी क्षेत्र में एक नशा विरोधी रैली निकाली गई। एक नशा विरोधी रैली निकाली गई जिसमें नीमचा (Neemcha) स्कूल के बच्चे भी शामिल थे। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसीपी सेंट्रल टू श्रीमंत बनर्जी ने कहा कि आज नशा विरोधी दिवस है, इस अवसर पर आज रानीगंज थाना प्रभारी सुदीप दासगुप्ता और नीमचा फांड़ी प्रभारी रंजीत विश्वास के नेतृत्व में एक जागरूकता रैली (awareness rally ) निकाली गई। इसके जरिए लोगों को नशे की लत के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि इस रैली का मकसद लोगों को जागरूक करना है, ताकि कोई भी नशे की लत का शिकार ना हो। क्योंकि नशे की लत एक बार हो जाने से उस व्यक्ति के साथ साथ पूरा परिवार और पूरे समाज का नुकसान है।