एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल (Asansol) शिल्पांचल के दो युवा वैज्ञानिक रीमा घोष और सन्नी मित्रा ने चंद्रयान- 3 मिशन में शामिल रहकर पूरे देश के साथ साथ राज्य का सीना चौड़ा कर दिया है। इन होनहार युवा वैज्ञानिक में से एक है रीमा घोष, जो आसनसोल के एजी चर्च स्कूल (AG Church School) की 1994 बैच की छात्रा रह चुकी हैं। चंद्रयान 3 मिशन (mission chandrayaan 3) में उनकी अहम भूमिका रही। वह इसरो की वरिष्ठ वैज्ञानिक होने के साथ Indian Data Relay Service Satellite (IDRSS) की डिप्टी डायरेक्टर हैं। सोशल मीडिया पर रीमा घोष को बधाईयों का तांता लगा हुआ है, खास कर एजी चर्च स्कूल के छात्र गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
दुसरे युवा वैज्ञानिक का नाम है सन्नी मित्रा, जो रानीगंज (Raniganj) के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी शंकर मित्रा के सुपुत्र है, उन्होंने भी अंतरिक्ष अभियान में शामिल रहकर शिल्पांचल का नाम रौशन किया है।