टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ :हाल ही में पंडाबेश्वर (Pandabeshwar) क्षेत्र में अलग-अलग समय में कई लोग साइबर धोखाधड़ी (cyber fraud) का शिकार हुए थे। पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने वालों में से पांच शिकायत दर्ज कराने वालों के पुलिस (Police) ने 3 लाख 80 हजार 133 रुपये बरामद किए। शनिवार को पांडवेश्वर थाने में उनको बुलाया गया और ठगी के शिकार पांच लोगों को पैसे वापस दिये गये। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (ADPC) के एसीपी उमर अली मोल्ला ने कहा कि लापरवाही, अज्ञानता और लालच के कारण कई लोग साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गए। इसको लेकर पुलिस की ओर से एहतियातन कदम उठाया गया है। उन्होंने सभी को सावधान रहने की सलाह दी।