स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आसनसोल जीटी रोड पर अवैध पार्किंग और सड़क जाम की समस्या से निपटने के लिए आज आसनसोल पुलिस प्रशासन के तत्वावधान में बड़े पैमाने पर विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों को जब्त किया गया और चालान जारी किए गए।
/anm-hindi/media/post_attachments/b2bdee42-a7c.jpg)
लगातार बढ़ते ट्रैफिक जाम से आसनसोल की स्थिति बहुत दयनीय होती जा रही है। सड़कों पर अनियमित रूप से खड़े टोटो, ऑटो और अन्य वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की गई। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी विश्वजीत साहा के नेतृत्व में साउथ थाना ट्रैफिक ओसी की टीम ने हटन रोड से राहा लाइन तक अभियान चलाया।
/anm-hindi/media/post_attachments/7185a75a-ae7.jpg)
पुलिस अधिकारियों ने सकारात्मक बयान देते हुए कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए इस तरह के अभियान चलते रहेंगे। नियम तोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनता को यथासंभव राहत दिलाने का प्रयास जारी रहेगा। आज की कार्रवाई से टोटो ऑटो चालकों में हड़कंप मच गया। कई वाहनों के चालान भी काटे गए और चालकों व वाहनों को जब्त भी किया गया। पूरे आसनसोल में चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
/anm-hindi/media/post_attachments/bae6b9a2-6b7.jpg)