कुल्टी के KFC Ground में सब डिविजनल स्कूल स्पोर्ट्स मीट, नई पीढ़ी के लिए विशेष संदेश (Video)
आसनसोल सब डिविजनल काउंसिल फॉर स्कूल गेम्स एंड स्पोर्ट्स के सब सबडिविशन जॉइंट सेक्रेटरी जीतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने नई पीढ़ी को खेल-कूद को लेकर कुछ विशेष संदेश दिए।
रिया, एएनएम न्यूज़ : 31 जनवरी, शुक्रवार को कुल्टी के KFC Ground में आसनसोल सब-डिविजनल काउंसिल फॉर स्कूल गेम्स एंड स्पोर्ट्स (Asansol Sub-Divisional Council for School Games and Sports) के ओर से आसनसोल सब डिविजनल स्कूल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया था।
जिसमें आसनसोल सबडिविशन के अंतर्गत सभी उच्च विद्यालयों के जोनल मीट से चयनित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जानकारी के अनुसार इस दिन कुल करीब 250 छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस दौरान प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किए गए। आसनसोल सब-डिविजनल काउंसिल फॉर स्कूल गेम्स एंड स्पोर्ट्स के सबडिविशन जॉइंट सेक्रेटरी जीतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने नई पीढ़ी को खेल-कूद को लेकर कुछ विशेष संदेश दिए।