New Update
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बाराबनी प्रखंड सरिसातली ग्राम में हिंसा की घटना सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर बाराबनी प्रखंड के मंडल 1 के भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष खोकोन महाराज के घर पर कुछ उपद्रवियों ने हमला कर दिया। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्यों एवं महिलाओं के साथ भी मारपीट की।
मामले में खोकोन महाराज ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के 15 से 20 गुंडे मेरे घर में घुस कर रोड से मुझपर और मेरे पत्नी , बच्चों पर हमला कर दिया । घटना में मेरे पत्नी के कपड़े भी फाड़ दिया गया। घटना में मुझे एवं मेरे पत्नी को चोट लगी है।
वही घटना के बाद मामले को लेकर खोकोन महाराज ने बाराबनी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं
वही घटना के बाद ही सूचना पा कर भाजपा के नेता खोकोन महाराज के घर पहुँचे। अभिजित राय ने आरोप लगाया कि घटना के बाद मामले में पुलिस शिकायत लिखने में देर कर रही थी। चुनाव के बाद इसी तरीके से तृणमूल कांग्रेस के गुण्डे भाजपा को डराने का प्रयास करती है। तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता यही कार्य करते है।