प्रेम और सद्भाव का संदेश, रोजा को बनाया खुशनुमा

करीब 600 लोगों के लिए आकर्षक इफ्तार का आयोजन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व पश्चिम बंगाल प्रदेश एआईएमआईएम नेता व पश्चिम बर्धमान जिला एआईएमआईएम कमेटी के अध्यक्ष दानिश अजीज ने किया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Attractive Iftar at the railpar of Asansol North Assembly

Attractive Iftar at the railpar of Asansol North Assembly

चंदन राम, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बर्धमान जिला एआईएमआईएम कमेटी ने आसनसोल उत्तर विधानसभा के रेलपार में भाईचारे को सही दिशा दिखाने के उद्देश्य से करीब 600 लोगों के लिए आकर्षक इफ्तार का आयोजन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व पश्चिम बंगाल प्रदेश एआईएमआईएम नेता व पश्चिम बर्धमान जिला एआईएमआईएम कमेटी के अध्यक्ष दानिश अजीज ने किया। इफ्तार में वार्ड 25 के पार्षद एसएम मुस्तफा, आसनसोल के समाजसेवी सैयद इकबाल हुसैन, जामुड़िया कांग्रेस नेता फिरोज खान सहित एजाज अहमद, सरवर इफ्तिखार आलम, आतिफ मलिक, नदीम अख्तर, शोरत आलम, शाहिद मंसूर, तनवीर खान मौजूद थे। एआईएमआईएम नेता दानिश अजीज ने कहा कि हमारा उद्देश्य सभी को एक मंच पर लाना है, ताकि हम सब मिलकर समाज में प्रेम और सद्भाव का संदेश दे सकें। एआईएमआईएम हमेशा सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के लिए काम करता रहेगा।