देशभर में आज संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी कड़ी में शीतलपुर तीन नंबर कोलियरी में नवनिर्मित डॉक्टर बी आर आंबेडकर के पास बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम रखा गया।
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: देशभर में आज संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी कड़ी में शीतलपुर तीन नंबर कोलियरी में नवनिर्मित डॉक्टर बी आर आंबेडकर के पास बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम रखा गया। जिसमें स्थानीय लोगो के साथ युवा वर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान चन्दन आचार्जी ने कहा कि आंबेडकर ने जाति प्रथा का पूर्ण रूप से उन्मूलन कर इंसानियत की नींव रखी। उनमें गांधी का सपना और महात्मा बुद्ध की करुणा दोनों थी।
इस दौरान विमान आचार्जी, रतन मसीह के साथ अन्य अतिथियों ने शिरकत की। वही कार्यकर्म को सफल बनाने के लिए मदन हाड़ी, सुरजीत प्रसाद, ऋषिकेश पासवान, विकाश हरिजन, बीरु पासवान, दिपक पासवान, सन्नी पासवान, विजयक्षी पासवान, रवि साह, मनोज गुप्ता, चन्दर यादव, अभय चौहान, पप्पु नोनियाँ, सुजीत प्रसाद, श्याम चौहान और रंजन चौहान ने कड़ी मेहनत की।