राज्य से आलू की निकासी पर रोक

बंगाल से बाहर जाने वाले सभी आलू की दर्जनों ट्रक को कुल्टी ट्रैफिक पुलिस एवं कुल्टी थाना की चौरंगी फाड़ी पुलिस ने डुबूडीह चेक नाका के पास रोक कर पुनः राज्य की गोदामों की ओर लोटा दिया।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
14 potato

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, कल्याणेश्वरी: पश्चिम बंगाल के डुबूडीह चेक नाका पोस्ट पर शनिवार सुबह राज्य से बाहर जा रही सभी आलू लदे वाहनों को प्रशासन ने रोक दिया और वाहनों को वापस आलू गोदाम को ओर जाने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि राज्य में सब्जियों की बढ़ती कीमतों को ध्यान में रख राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश के बाद प्रशासन ने आलू की निर्यात पर रोक लगा दी है। बंगाल से बाहर जाने वाले सभी आलू की दर्जनों ट्रक को कुल्टी ट्रैफिक पुलिस एवं कुल्टी थाना की चौरंगी फाड़ी पुलिस ने डुबूडीह चेक नाका के पास रोक कर पुनः राज्य की गोदामों की ओर लोटा दिया।