Durgapuja 2023 : रामभक्तों को लुभायेगा बनजेमिहारी दुर्गा पंडाल

मेले में खान-पान सहित बच्चों के मनोरंजन की दुकानें, झुलवा सहित अन्य स्टोल लगेंगी।साथ ही मेले में कोई अप्रिय घटना ना घाटे इसके लिये सभी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किया जायेगा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
ram mandir 1610

Durga puja pandal built on the lines of Ram temple in Banjemihari

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : बनजेमिहारी सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी की द्वारा निर्मित पूजा पंडाल इस बार खास कर रामभक्तों को लुभायेगा। दुर्गापूजा के 36 वर्ष पूरे होने पर इस वर्ष खास कर कमेटी ने अयोध्या के निर्माणाधीन राममंदिर के तर्ज पर दुर्गा पंडाल बना रही है। राममंदिर की तर्ज पर बनाये गये दुर्गा पंडाल में अंदर और बाहर भगवान शिव एंव गणेश समेत भरतनाट्यम नृत्य के चित्रों को शिल्पकारों द्वारा बहुत सुन्दर तरीके से दर्शया गया है। पूरे पंडाल में आकर्षक लाइटें भी लगाई जायेगी, जिससे राममंदिर की भव्यता रात में विशेष लाइट से और मनमोहक दिखेगी।

दुर्गापूजा कमेटी के सचिव शैलेंद्र सिंह(मुन्ना) एंव धनंजय सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि अयोध्या में जो भब्य राममंदिर का निर्माण हो रहा है। उसी के तर्ज पर इस बार पंडाल का डेकोरेशन बर्दवान के संगीता डेकोरेटर तपन नाथ द्वारा निर्माण किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने ने कहा कि बर्दवान के बिस्वजीत पाल द्वरा इस बार माँ की प्रतिमा एंव सीनरी की डेकोरेशन की जिम्मेदारी दी गई है। रात्रि में पंडाल में भब्यता को दर्शाने के लिये बिशेष लाइट की व्यवस्था की गई है। उन्होंने ने बताया कि मंडप का उद्घाटन 19 अक्टूबर को शाम मुख्य अतिथि ईसीएल डिटी ओपी नीलाद्रि राय एंव सालानपुर एरिया जीएम वाई पी के सिंह करेंगे। उन्होंने ने बताया कि उदघाटन समारोह में एनजीओ के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। क्षेत्र एंव श्रद्धालुओं के लिये 20 अक्टूबर को माता जागरण का आयोजन किया जायेगा। जिसमें बिहार के गोपालगंज के संगीतकार बिनय तिवारी रात भर भक्तों को माँ की गीत से भक्ति रस से सराबोर करेंगे। शेलेन्द्र सिंह ने कहा कि पंडाल समेत सलंग्न क्षेत्र में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। मंडप में अष्टमी व नवमी को श्रद्धालुओं के बीच भोग का वितरण किया जाएगा। 

वही दुर्गापूजा कमेटी के कोषाध्यक्ष श्रवण शर्मा ने कहा कमेटी इस वर्ष दुर्गापूजा पंडाल पर करीब 8 लाख रुपये खर्च कर रही है। बच्चों एंव आसपास से घूमने आने वालों के लिये पंडाल के इर्द-गिर्द मेला लगाया गया है। मेले में खान-पान सहित बच्चों के मनोरंजन की दुकानें, झुलवा सहित अन्य स्टोल लगेंगी।साथ ही मेले में कोई अप्रिय घटना ना घाटे इसके लिये सभी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किया जायेगा। पूजा कमेटी में शशिभूषण पांडेय, भरत गिरी, विजय शंकर सिंह, बिस्वजीत पाल, प्रकाश पासवान समेत अन्य ईसीएल कर्मी शामिल है।