टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आज बाराबनी केलेजोड़ा बॉयज एंड गर्ल्स स्कूल के तकरीबन 450 विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान किए गए, बाकी स्कूलों के विद्यार्थियों को कल साइकल प्रदान की जाएगी। इस मौके पर यहां बाराबनी के बीडियो शिलादित्य भट्टाचार्य, बाराबनी पंचायत समिति अध्यक्ष असित सिंह, बाराबनी ब्लॉक के जेपीओ अनिरुद्ध चैटर्जी के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इस बारे में बाराबनी पंचायत समिति सभापति असित सिंह ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा हर साल स्कूली विद्यार्थियों को स्कूल तक आने में सुविधा के लिए साइकिल प्रदान की जाती है। इसी कड़ी में इस वर्ष के लिए भी साइकिल है प्रदान की जा रही है। आज 450 विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान की गई। कल भी दूसरे विद्यार्थियों को साइकिल दी जाएगी।
वही बाराबनी के वीडियो शिलादित्य भट्टाचार्य ने कहा आज 4:30 का विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान किए गए। यह राज्य सरकार की एक योजना है। उन्होंने कहा कि कल भी इस परियोजना के तहत विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान की जाएगी।