एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कहते है कानून के हाँथ लम्बे होते है। इस बात को फिर से एक बार साबित किया कुल्टी पुलिस ने जब महीनो से फरार चल रहे कोयला माफिया संतोष कर्मकार को कुल्टी से गिरफ्तार किया। पुलिस के करीबी सूत्रों की माने तो कोयला माफिया संतोष कर्मकार महीनो से पुलिस से साथ आँख मिचौली खेल रहा था, यहाँ तक वो कुल्टी के ही एक मवेशी तस्कर के शरण में था और आये दिन नियामतपुर और सीतारामपुर के लाल बत्ती इलाको में मवेशी तस्कर और उसके गुर्गो के साथ देखा जाता था।
बहरहाल कर्मकार को कोयला चोरी के आरोप में चौरंगी फाड़ी की पुलिस ने आज आसनसोल स्थित चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट, पश्चिम बर्धमान के समक्ष पेश किया और पुलिस रिमांड की मांग की। अदालत ने कर्मकार को कुल्टी पुलिस को 7 दिनों के रिमांड पर सौपा। कोयला माफिया संतोष कर्मकार की गिरफ्तारी को कुल्टी पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है और कर्मकार से पूछताछ कर कुछ और बागड़बिल्लो के नाम सामने आने की उम्मीद है।