राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: बंगाल-झारखंड सीमा के सटे राज्य के सालानपुर ब्लॉक (Salanpur block) के देन्दुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत मैथन डैम (Maithon Dam) के समीप सड़क किनारे डीवीसी (DVC) के शौचालय की दीवार पर तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशीयों के समर्थन में लिखे गए दीवार पर भाजपा के बैनर (banner) लगने के बाद से राजनीति गलियारे में गहमा गहमी तेज हो गई है। बुधवार सुबह तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने जैसे ही तृणमूल के दीवार लेखन पर भाजपा का पोस्टर लगा देखा, क्षेत्र में राजनीतिक गरमा गई। हालांकि जो भाजपा का पोस्टर लगा था उसमें झारखंड धनबाद लोकसभा के भाजपा युवा नेता इन्दु शेखर मिश्रा नाम एंव चित्र अंकित बताया जा रहा है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि बंगाल क्षेत्र में कैसे झारखंड के नेताओं के बेनर को तृणमूल कांग्रेस के दीवार लेखन पर लगाया एंव क्यो?
वही घटना के बाद से ही निर्वाचन अधिकारी सक्रीय भूमिका निभा रहे है। बताया जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस नेता मनोज तिवारी के शिकायत के बाद तत्काल बैनर को उक्त स्थान से हटा दिया गया है एंव मामले की जांच की का रही है। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात कुछ भाजपा के समर्थकों ने उक्त स्थान पर बैनर को लगा दिया था। बुधवार सुबह मामला प्रकाश में आते ही तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज हो गए। विषय को लेकर तृणमूल कांग्रेस नेता मनोज तिवारी ने कहा कि झारखंड के कुछ बीजेपी समर्थक रात के अंधेरे में दीवार भाजपा का बैनर लगा कर चले गये थे। भाजपा क्षेत्र में अशांति चाहती है इसलिए ऐसा कार्य कर रही है।
मामले को लेकर पुलिस प्रशासन से शिकायत की गई है। हम लोग की मांग है कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। घटना को लेकर सालानपुर प्रखंड बीडीओ अदिति बॉस ने कहा कि पुलिस के पास शिकायत आई है। उक्त बैनर को हटा लिया गया है। आगे की जांच की जा रही है , घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही दूसरी ओर प्रखंड के भाजपा नेता बबन मंडल ने बैनर को लेकर साफ किया कि वे इस बैनर के विषय में नही जानते एंव प्रखंड भाजपा का इसमें कोई हाथ नही है।