राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: सालानपुर (Salanpur) प्रखंड के देंदुआ ग्रामपंचायत (Dendua Gram Panchayat) से भाजपा के उम्मीदवार पति-पत्नी अपने एक माह के छोटे से बच्चे के साथ शरणार्थियों जैसी जिंदगी जी रहे है। बता दे दोनों दम्पति देन्दुआ पंचायत से भाजपा के उम्मीदवार है, पति का नाम सुभाष किस्कू एंव पत्नी का नाम सुनीता किस्कू है। दोनों का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वरा उन्हें नामांकन वापस लेने के लिए लगातार घमकाया जा रहा है। ऐसे में वे मजबूर हो कर अपने एक माह के बच्चे के साथ घर छोड़ आसनसोल (asansol) में आश्रय लेकर रहने को मजबूर है। दम्पति ने बताया कि वह बहुत डरे हुए है।
वही तृणमूल नेता ने एक बार फिर सभी आरोप को बेबुनियाद बताया है। देन्दुआ आंचलिक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उम्मीदवार दम्पति को भयमुक्त होकर वापस आने की अपील की है। उन्होंने ने कहा कि नामांकन पत्र जमा करने के बाद से कोई भी विपक्षी उम्मीदवार को किसी भी तरीके से कोई दबाव नही दिया गया है। ये सब अपवाह फैला कर तृणमूल कांग्रेस की छबि को खराब किया जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस निष्पक्ष मतदान चाहती है। उन्होंने ने दम्पति से अपवाह फैलाने की जगह, घर आने एंव चुनाव लड़ने की अपील की है।उन्होंने कहा लोग विकास देख कर मतदान करेंगे, इसलिए देन्दुआ में हर बूथ पर तृणमूल जीतेगी।