सालानपुर में भाजपा का पैदल रैली एवं विरोध सभा

नौकरी चोर और हिंदू हत्यारों के इस्तीफे की मांग को लेकर बाराबनी विधानसभा के सालानपुर ब्लॉक के रूपनारायणपुर अमडांगा चौराहे से भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने विरोध रैली निकाली।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
salanpur foot march

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: नौकरी चोर और हिंदू हत्यारों के इस्तीफे की मांग को लेकर बाराबनी विधानसभा के सालानपुर ब्लॉक के रूपनारायणपुर अमडांगा चौराहे से भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने विरोध रैली निकाली। सोमवार दोपहर को विरोध रैली के बाद डाबरमोड़ बस स्टैंड में एक पथ सभा का भी आयोजन किया गया। 

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य, प्रदेश भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी, पूर्व जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, भाजपा नेता अरिजीत रॉय, युवा भाजपा मोर्चा अध्यक्ष बबन मंडल, सालानपुर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष चिन्मय तिवारी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। 

जिला अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य ने कहा कि आज का मार्च और विरोध सभा मालदा और मुर्शिदाबाद के हिंदुओं पर हमले और राज्य में जो नौकरी की चोरी हुई है उसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन एवं दोषी मुख्यमंत्री की इस्तीफे की मांग कर रहे है हमलोग।