शिक्षक भर्ती घोटाले के विरोध में भाजपा ने निकाली प्रदर्शन रैली

पश्चिम बंगाल में 26,000 शिक्षकों की नियुक्ति रद्द होने से राज्य की शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। इस मुद्दे के साथ-साथ मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार और कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए दो सैनिकों के मामले को लेकर भाजपा ने

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
bjp protest rally

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल में 26,000 शिक्षकों की नियुक्ति रद्द होने से राज्य की शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। इस मुद्दे के साथ-साथ मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार और कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए दो सैनिकों के मामले को लेकर भाजपा ने आज जामुड़िया के मिलन समिति मैदान से थाना मोड़ तक एक बड़ा प्रदर्शन किया।  

प्रदर्शन में भाजपा ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई और योग्य शिक्षकों की तत्काल बहाली की मांग की। पार्टी का कहना है कि रद्द की गई 26,000 नौकरियों में से 19,000 शिक्षक योग्य हैं। भाजपा ने मांग की कि इन योग्य शिक्षकों के OMR शीट जारी कर उन्हें नौकरी में वापस लिया जाए, जबकि शेष 6,000 पदों पर पारदर्शी तरीके से नई भर्ती की जाए।  

भाजपा ने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट ने कई बार योग्य और अयोग्य शिक्षकों की अलग-अलग सूची जारी करने का आदेश दिया था, लेकिन राज्य सरकार ने इस पर अमल नहीं किया। इसी कारण सभी नियुक्तियां रद्द हो गईं।  

इस प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष देवतनू भट्टाचार्य सम्पा राय,तापस राय,अपु हाजरा,अरजीत राय,गौतम मंडल, संजय सिंह,समेश गोप,साधन माजी,संतोष सिंह,प्रमोद पाठक  समेत कई नेता मौजूद रहे।