बिना अनुमति के खुलेआम मिट्टी काटकर कृषि भूमि पर प्लाटिंग, भाजपा नेता पर लगा आरोप

आसनसोल के बाराबनी प्रखंड अंतर्गत नूनी ग्राम पंचायत में भू-माफियाओं सक्रियता सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नूनी पंचायत क्षेत्र में भू-माफिया विभिन्न स्थानों पर जेसीबी मशीनों से मिट्टी खोदते और कृषि योग्य भूमि को भरते नजर आ रहे हैं।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
plotting

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आसनसोल के बाराबनी प्रखंड अंतर्गत नूनी ग्राम पंचायत में भू-माफियाओं सक्रियता सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नूनी पंचायत क्षेत्र में भू-माफिया विभिन्न स्थानों पर जेसीबी मशीनों से मिट्टी खोदते और कृषि योग्य भूमि को भरते नजर आ रहे हैं। क्षेत्रों से शिकायतें आ रही हैं कि इस दौरान विभिन्न छोटे-बड़े पेड़ उखड़े भी जा रहे हैं। जुबली मोर से गौरांडीह तक सड़क पर, नूनी में चाकडोबा काली मंदिर के समीप भाजपा पार्टी से जुड़े कुछ लोगो पर कथित तौर पर यह आरोप लगा है की कृषि भूमि को भरकर प्लॉटिंग की जा रही है।

वही मामले में बाराबनी पंचायत समिति के अध्यक्ष सह बाराबनी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष असित सिंह ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेता तृणमूल कांग्रेस को बदनाम करने के लिए अलग- अलग समय पर विभिन्न मुद्दों पर आरोप लगाते हैं। परन्तु आज देख कर लग रहा है कि भाजपा नेता कृषि जमीन पर कब्जा करके प्लॉटिंग के धंधे में शामिल हो गए हैं। और खेती योग्य जमीन पर प्लाटिंग का धंधा शुरू कर दिया है।

नूनी ग्राम पंचायत के प्रधान माधव तिवारी ने बताया कि पंचायत कार्यालय से कोई अनुमति नहीं ली गई है। वह इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को देंगे।